ग्राफिक एरा मेडिकल कालेज चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नई तकनीक थोरेस्कोपिक से एक मरीज की आहार नली के कैंसर का सफल इलाज किया है।
ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया बुजुर्ग मरीज का उपचार कैमराटिप्ड मशीन की मदद से थोरेस्कोपिक तकनीक का किया प्रयोग।
दरअसल, देहरादून निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग को आहार नली में कैंसर की पुष्टि होने पर उनका इस नई तकनीक से इलाज किया गया। आहार नली की सर्जरी से कैंसर का उपचार ज्यादा जोखिम वाला था, जिस कारण उन्हें अन्य चुकी थी। इसके बाद फेफड़ों की समस्या और किसी तरल या ठेस कोई खाद्य पदार्थ न ले पाने के कारण मरीज का वजन तेजी से गिर रहा था। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने थोरेकोस्कोपिक तकनीक से बिना चीरा लगाए बुजर्ग मरीज की आहार नली का सफल इलाज किया है। इसके लिए कैमराटिप्ड मशीन की मदद ली गई। उपचार के पांच दिन के भीतर ही बुजुर्ग भोजन ग्रहण करने लगे। बुजुर्ग मरीज की आहार नली के कैंसर का सफल इलाज करने वाली टीम में डा. सचिन अरोड़ा, डा. दयाशंकर राजगोपालन, डा. कुलदीप सिंह यादव आदि शामिल थे।